चोरी की बकरियों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

124

प्रतापगढ़। जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान वादी मुकदमा की सूचना पर थाना क्षेत्र मान्धाता के प्राथमिक विद्यालय बेलखरी के पास बगीचे के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 328/2022 धारा 379, 411 भादवि से संबंधित 03 व्यक्तियों 01.अनिल कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल 02. सुनील कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल 03. सरवर अली पुत्र मुन्ना कुरैशी को चोरी की 13 राशि बकरी के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 बकरियां व चोरी की अन्य 11 बकरियां को बरामद किया गया।

पूछतांछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछतांछ में बताया गया कि यह सभी बकरियां चोरी की हैं हम तीनों लोग आसपास के गावों से बकरियां चोरी करके इकठा करतें है और फिर मेले में बेच देते हैं

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. .अनिल कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल नि0 रेणवीरपूरे गीता थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
02. 02. सुनील कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल नि0 रेणवीरपूरे गीता थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
03. सरवर अली पुत्र मुन्ना कुरैशी नि0 कस्बा मान्धाता थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
1. 13 राशि चोरी की बकरियां

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click