डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार बीती रात को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए घर में रखा सोने चांदी का सामान व नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया बताते चलें कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे दीना मजरे बलीपुर गांव में गुरुवार बीती रात को चोरों ने रियाज अली व पंकज सिंह के घर को निशाना बनाते हुए घर में रखा सोने चांदी का सामान व नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया पीड़ित रियाज अली व पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार बीती रात को लगभग एक बजे चोर घर में घुसे और घर में रखा सोने चांदी का सामान व नगदी समेत दोनों घरों में लगभग 10 लाख का सामान पार कर दिया सुबह जब जगे तो देखा कि घर में सारा सामान फैला हुआ था पीड़ित रियाज अली ने बताया कि गांव में घेराबंदी करते हुए चार-पांच लोगों को पकड़ा गया है जिनको डलमऊ पुलिस के हवाले कर दिया गया है
पिछले दिनों क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा।
डलमऊ क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगभग दर्जनों चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ आए दिन हो रही चोरियों से डलमऊ क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं लोगों का कहना है कि डलमऊ पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में लगातार हो रही हैं लोग रात भर जाग कर अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं।
रिपोर्ट- विमल मौर्य