छेड़छाड़ के मामले को कुछ दलाल पत्रकार दबाने की कर रहे कोशिश

65

तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के मोहनगंज कोतवाली के अंतर्गत लाइफ लाइन हॉस्पिटल में दिव्यांग महिला डॉक्टर अंजुम शबाना ने मीडिया से बात करते हुए बताया की छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से मैं बी0यू0एम0एस की डिग्री प्राप्त किया है। मैं कोई बगैर डिग्री धारक डॉक्टर नहीं हूं मेरे पास डिग्री है मुझे सिर्फ बदनाम किया जा रहा है मेरे साथ छेड़खानी की गई मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। जबसे मैंने मोहनगंज कोतवाली में तहरीर दी है तब से क्षेत्रीय पत्रकार मिलकर मेरी आवाज दबाना चाहते हैं मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं मेरी इज्जत उछालने की कोशिश हो रही हैं। क्षेत्रीय लोगों में मेरे प्रति घृणा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। दिव्यांग महिला डॉक्टर ने बताया कि मैं
लाइफ लाइन हॉस्पिटल तिलोई में कार्य कर रही थी तभी मेरे हॉस्पिटल में दो कथिक पत्रकार घुस आए और मेरे साथ छेड़खानी करने लगे उसके बाद उन्होंने मेरी विडियो व फोटो शूट किया और मुझे बगैर डिग्री धारक डॉक्टर बता कर मेरा वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे क्षेत्र में मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं मैं एक दिव्यांग महिला डॉक्टर हूं मेरी छवि धूमील कैसे कर सकते हैं जब मैंने फोन पर मोहनगंज कोतवाल साहब से बात की तो कोतवाल साहब जांच का हवाला देते हुए मामले को लीपापोती करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय पत्रकारों के दबाव में मोहनगंज पुलिस मामले में लीपापोती में जुटी।

Click