जखेड़ी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बने शौचालय में अचानक रुका माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला

8

पांच मिनट रुकने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुआ

हमीरपुर। माफिया डॉन अतीक अहमद के काफिला जखेड़ी गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बने शौचालय में अचानक रूकने से वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद काफिला महोबा जनपद के लिए रवाना हो गया। इस दौरान मीडिया ने माफिया अतीक अहमद से कुछ जबाव पूछे तो वह चुप्पी साधे रहे।

बुधवार को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे हमीरपुर जिले की सीमा में दोपहर 12 बजे अतीक अहमद का काफिला प्रवेश किया। एक पखवाड़े पहले भी इसी एक्सप्रेस वे से अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज के लिए गुजरा था। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज डिस्टिक कोर्ट में पेशी के लिए यूपी पुलिस लाई है।

काफिले में पुलिस के जवान व प्रभारी निरीक्षक शामिल थे। माफिया अतीक अहमद पर 101 मुकदमे दर्ज है। राठ कोतवाली क्षेत्र जखेड़ी गांव स्थित एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों लोग अतीक अहमद का काफिला देखने पहुंचे थे। तभी अचानक से अतीक अहमद का काफिला टोल प्लाजा के पास रुक गया जिससे आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया।

पुलिस गाड़ी से अतीक अहमद नीचे उतर कर टोल प्लाजा के पास बने शौचालय में गए। 5 मिनट बाद फिर से गाड़ी में सवार होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से महोबा बांदा चित्रकूट होते हुए प्रयागराज के लिए अतीक अहमद का काफिला रवाना हो गया।

  • एमडी प्रजापति
Click