अयोध्या:———–
(गिरफ्तार युवकों के पास से 21 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार 3 मोबाइल 15 सौ रुपए नगद किया बरामद)
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे जनपद अयोध्या एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन में अपराध तथाअपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन दयाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 31 मार्च 2022 को मादक पदार्थों के रोकथाम के अभियान के आदेश के अनुक्रम में आज दिनांक 5 अप्रैल 2022 को रात में क्षेत्राधिकारी श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी के भ्रमण व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी रामपुर भगन उपनिरीक्षक विरेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में हमराही पुलिस टीम द्वारा रामपुर भगन चौकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों व मादक पदार्थों के अलावा परिवहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान रात के समय करीब 1:40 पर एक स्विफ्ट डिजायर कार काफी तेजी से आ रही थी स्विफ्ट डिजायर कार चालक द्वारा पुलिस को देखते ही ग्राम सतना कच्ची सड़क की तरफ मुड़ कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा कार का पीछा किया गया अदम्य साहस का परिचय देते हुए पुलिस ने कुछ ही दूर पर घेराबंदी कर गाड़ी को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो अभियुक्त सोनू वर्मा उर्फ सोहन वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम मूरत वर्मा निवासी ग्राम नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या तथा सुशील यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के पास से 21 किलो 800 ग्राम गांजा व एक स्विफ्ट डिजायर कार तथा तीन मोबाइल के अलावा 15 सौ रुपए बरामद हुआ आरोपियों से पूछने पर बताया गया कि साहब हम लोग यह काम चोरी-छिपे कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को आज तक कोई नहीं पकड़ पाया था आज पुलिस द्वारा घेराबंदी करके मुझे पकड़ा गया है बरामद माल के साथ गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध स्थानीय थाना तारुन पर मुकदमा अपराध संख्या 68/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया जहां से आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पाल कांस्टेबल अवनीश उपाध्याय कांस्टेबल प्रदीप चौहान कांस्टेबल मोहम्मद अफसर मौजूद रहे।।
जनपद की तारुन पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
Click