रायबरेली: जनसंवाद कार्यक्रम के क्रम में सदर विधायक अदिति सिंह ने अमावां विकास खण्ड के गांव गढी खास, हरदासपुर, चकलोहराहार, सरावां, चौपुरा एवं नैकानी का पुरवा और नगर पालिका रायबरेली क्षेत्र के वार्ड न. 7 के मोहल्ला शीतला विहार व वार्ड न. 3 के मोहल्ला देवानन्दपुर का भ्रमण कर जनता का कुशलक्षेम पूँछा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अदिति सिंह ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, इसमें हम सभी को अपनी – अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को करना पड़ेगा। अदिति सिंह ने स्वीकार किया कि वैश्विक कोरोना महामारी में विकास कार्यों की गति प्रभावित हुई है, जिसकी प्रमुख वजह बजट का अभाव रहा है। जैसे ही सरकार द्वारा बजट प्राप्त होगा। विकास कार्यों को दोगुनी गति से कराया जायेगा। सदर विधायक ने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर मनरेगा, खाद्यान्न वितरण, पेन्शन, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार निम्न आय वर्ग का विशेष ध्यान रख रही है। अदिति सिंह ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की जनसमस्या आ रही है तो उनसे लालूपुर चौहान आवास पर या कार्यालय कोठी रायबरेली पर मिलकर जनसमस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।
अभय प्रताप सिंह रिपोर्ट