जल निगम कर्मी द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं जुए की शिकायत करने पर चाकू से किया हमला

17

महोबा , जल निगम कर्मी द्वारा मुहाल में चल रही अवैध शराब की बिक्री एवं जम रहे जुए के फड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया है। शिकायत से बौखलाए दबंगों ने जल निगम कर्मी के ऊपर दिनदहाड़े लोहे की रोड और चाकू से हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुख्यालय के मुहाल शुक्लानापुरा निवासी 55 वर्षीय महेंद्र कुमार धुरिया पुत्र मुरलीधर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह जल निगम विभाग में कार्यरत है। मुहाल में दबंगों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है एवं जुए के फड़ जमवाए जाते हैं। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होता है जिस पर उसने एतराज जताया था। जो कि दबंगों को रास नहीं आया। रोज की भांति गुरुवार को वह घर से साइकिल से ऑफिस जा रहा था तभी रास्ता में शिकायत से बौखलाए दबंगों ने उसके ऊपर लोहे की रॉड और सिर पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दबंग जानमाल की धमकी देते हुए मौका पाकर मौके से रफूचक्कर हो गए। घायलावस्था में पुत्र हर्षित कुमार धुरिया के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि बुधवार रात भी दबंगों के द्वारा गाली गलौज की गई थी। घायल ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण करवाया है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। घायल का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर शुक्लानापुरा निवासी महेश व उसके भाई सचिन और पुत्र निखिल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click