चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने देर शाम रामघाट श्री मां मंदाकिनी आरती स्थल पर साधु-संतों, मजदूरों, असहाय एवं निराश्रित के मध्य लगभग 200 लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार को निर्देश दिए कि मां मंदाकिनी की साफ-सफाई निरंतर जारी रखें जहां पर ज्यादा सिल्ट जमा है वहां पर पोकलैंड मशीन लगाकर कार्य कराया जाए ताकि मां मंदाकिनी साफ स्वच्छ बनी रहे।
इस अवसर पर राममोहल्ला संत मदन गोपाल दास, महाराजा मत्तगयेन्द्रनाथ ट्रस्ट के प्रदीप तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद प्रकाश खरे, मां मंदाकिनी आरती ट्रस्ट के अश्विनी कुमार अवस्थी, जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, तहसीलदार कवी दिलीप कुमार सहित संबंधित साधु संत व अन्य लोग मौजूद रहे।