रायबरेली
क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आन्तरिक सामुदायिक सन्दर्भ व्यक्ति विषयक, विकास खण्ड राही एवं सतांव की महिलाओं हेतु 09 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजन के समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को समूह गठन के माध्यम से महिलाओं को जागरूक एवं आत्मनिर्भर, आत्म विश्वासी एवं जागरूक बनाना है। जिससे वे सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में भाग लेकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर आचार्य क्षे0ग्रा0वि0सं0 अनूप कुमार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एवं महत्व के बारे में विधिवत चर्चा की गयी तथा सत्र प्रभारी एस0एस0 राणा द्वारा सत्र संचालन एवं समस्त प्रशिक्षण प्रबंधन पर विस्तार से अवगत कराया गया। पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस0आर0पी0/डी0आर0पी0 द्वारा प्रतिभागियों को व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में उपायुक्त स्वतः रोजगार आदित्य कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु, प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी मैथिलीशरण गुप्ता एवं रघुराज, संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रचार सहायक, पी0के0 त्रिपाठी, प्रदर्शक भी उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट