रिपोर्ट :- महेंद्र कुमार गौतम 8542832748
स्थान- जालौन यूपी
जालौन में बीते कई बर्षों से कोंच नगर क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में अबैध रूप से फलफूल रहे कच्ची शराब बनाकर बेचने के धंधे पर कार्यवाही करने के उद्देश्य से शनिवार को तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा नेतृत्व में क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने सिपाही आशीष तिवारी,अनूप कुमार, मधु पाल, चालक मुकेश कुमार आदि के साथ मिलकर महेशपुरा रोड पर कबूतरा डेरा पर छापेमारी की ओर नगर की सरकारी दुकानों का भी जायजा लिया छापेमारी के दौरान पुलिस ने पॉलीथिन के नीचे छुपाई गयी करीब 1800 लीटर लहन व 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दी और शराब बनाने के तमाम उपकरण जब्त कर भट्टियां आदि तोड़ दीं।वहीं टीम को देखकर कबूतरा समुदाय के पुरुष एवं महिलाएं मौके से भाग निकली।वही कोंच नगर में खुली देशी व अंग्रेजी शराब सहित बीयर की दुकानों की शनिवार को चैकिंग के दौरान उक्त अधिकारियों ने शराब की दुकानों का लाइसेंस,बार कोड, स्टॉक रजिस्टर चैक किया।अधिकारियों ने उक्त दुकानों के सेल्समैनों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय से समय तक ही दुकान खोली जाये और प्रिंट रेट से अधिक रेट पर बिक्री किसी भी रूप में ना की जाये।वहीं दुकान के अन्दर ग्राहकों को बैठाकर शराब ना पिलाये जाने के भी सख्त निर्देश अधिकारियों ने दिये।
बाइट :- राजेश विश्वकर्मा (तहसीलदार कोंच)
बाइट :- मनोज कुमार यादव (आबकारी इंस्पेक्टर सिटी उरई)