रायबरेली-बीमारी की वजह से जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती बच्चों को गर्मी से रोते-बिलखते देख रविवार रात परिजनों का पारा चढ़ गया। उन्होंने हंगामा कर अस्पताल स्टाफ को खरी-खोटी सुनाई।परिजन ने कहा कि वार्ड में पंखे नही चल रहे हैं हवा आनी तो बहुत दूर की बात है। आपको बताते चले गर्मी की वजह से बच्चों की तबियत और बिगड़ रही है।सबसे बड़ा सवाल तो ये हैं कि जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में इतनी बडी लापरवाही कैसे हो रही हैं ।
वार्ड में कई कई दिनों तक चद्दरें तक नही बदली जाती हैं कुछ बेडों पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वार्ड के छह बेडों पर एक पंखा लगा है। वह भी धीरे चलता है। बुधवार को गर्मी से बेहाल बच्चे रोने लगे, पसीने से नहाए बच्चों की गर्मी से बुरा हाल था। यह देख घरवाले भड़क गए। कई बच्चों के तीमारदार नर्सिंग इंचार्ज से मिले और वहां गर्मी की बात कहकर कूलर की व्यवस्था करने के लिए कहा। जिसको लेकर शिकायत सीएमएस से भी की गई और बताया कि वहां लगे पंखे भी बस दिखावे को ही चल रहे हैं। इससे तो वहां भर्ती बच्चों की सेहत सुधरने की बजाय बिगड़ जाएगी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई भी ध्यान नही दे रहे है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट