रायबरेली-जिला अस्पताल के महिला हड्डी वार्ड व महिला सर्जिकल वार्ड के पास उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब वहां बने स्क्रेप के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आज सुबह 5:30 बजे लगी भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आपको बताते चले आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चला सका है, घटना सुबह लगभग 5:30 की बताई जा रही हैं आग लगने की घटना से भर्ती हुए मरीजो में हड़कम्प मच गया ।
जिला अस्पताल परिसर बने स्क्रैप गोदाम में पुराने गद्दे, व्हील चेयर व अन्य लाखो के कबाड़ का सामान रखा हुआ था,आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीज अपने-अपने बेड से उठकर इधर-उधर भागने लगे, आग लगने के समय गोदाम के अगल-बगल बने वार्ड में लगभग 300 से अधिक मरीज भर्ती थे आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, सूचना मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया । सूचना पर पहुंची सीएमएस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग किन कारणों से लगी इसके जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं ।
सीएमएस को बदनाम करने की कही साज़िश तो नही
जिला अस्पताल में जब से नई सीएमएस ने अपना पदभार ग्रहण किया है तब से वहां कुछ दलालों व विरोधी खेमा की दुकानें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं सूत्रों की माने तो सीएमएस को बदनाम करने की नियत से यह आग लगाई गई थी लेकिन बदनाम करने वालो के मंसूबों पर पानी फिर गया है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट