श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर ब्रम्हाकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र में जलाये गए दीप।
महोबा , श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद में बीते सोमवार को भारी उत्साह और उल्लास देखा गया। इस मौके पर रामभक्तों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो, अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा जगह जगह पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण एवं भंडारे आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय कैंपस परिसर में स्थित हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर में भी श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संगीतमयी सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी के अग्रवाल, डॉ अनुराग पुरवार, के0 के0 सिंह, देवेन्द्र सिंह, रितेश पांडेय, शरद कुमार, रामकिशोर, अश्वनी केसरवानी, भूपेंद्र कुमार, आशाराम नामदेव, राकेश शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। मुख्यालय के शीतला माता मंदिर, नर सिंह कुटी मंदिर में स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना, सुंदरकांड एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सेवा केंद्र संचालिका बीके सुधा बहन ने सभी भाई बहनों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन जितना श्रेष्ठ था उतना ही सरल और साधारण भी रहा। उनके व्यक्तित्व से एक बात हमेशा देखी गई है कि जीवन में चाहे जितनी कठिन परिस्थिति रहे लेकिन अपने सत्य,धर्म और श्रेष्ठ कर्म को कभी नही छोड़ा। हमेशा सबके प्रति सम्मान का भाव रहा फिर चाहे वो कोई साधारण गरीब ही क्यों न हो। अब हम सभी का भी यही संकल्प है कि जल्द ही ये दुख की सृष्टि एक सुखी सृष्टि बन जाए। जहां पर सुख , शांति और समृद्धि हमेशा के लिए रहे। इसके लिए हमें अपनी कमी , कमजोरी और बुराइयों को मन से और अपने जीवन से सदा के लिए मिटाना पड़ेगा। तभी ये पूरी दुनिया रामराज्य एवम देव सृष्टि कहलाएगी। बीके बहनों ने रंगोली बनाई और साथ ही सभी भाई बहनों ने मिलकर दीपोत्सव मनाया। इसके ततपश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जिला अस्पताल परिसर स्थित हनुमान एवं शिव मंदिर में आयोजित हुआ सुन्दरकांड पाठ
Click