चित्रकूट (सतना) । जिला प्रशासन और सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इक़बाल के निर्देश पर एसडीओपी चित्रकूट वी पी सिंह,थाना प्रभारी नयागांव उप निरी राजेन्द्र कुशवाहा, चौकी प्रभारी कामतन उप निरीक्षक रूपेंद्र राजपूत, सीएमओ चित्रकूट रमाकांत शुक्ला तथा नायब तहसीलदार गणेश दत्त भ्रत्तार द्वारा PWD रेस्ट हाउस चित्रकूट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सर्व समाज के धर्म गुरु और गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई। सभी बड़े मठ – मंदिरों की बैठक आहूत किए जाने के बावजूद बैठक में केवल तीन बड़े मंदिरों से क्रमशः राम हृदय दास महंत रामायानी कुटी, मदन गोपाल दास संचालक कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार राम मोहल्ला और राम चन्द्र दास उर्फ जय भैय्या उत्तराधिकारी तुलसी पीठ ही पहुंचे।बैठक में चित्रकूट में लाॅकडाउन का पालन करने एवं लोगों को करवाने एवं आगामी त्योहारों में कोई धार्मिक आयोजन नहीं करने सहित शांति व्यवस्था बनाएं रखने और असहाय गरीबों लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन के निर्देश पर चित्रकूट के स्थानीय अधिकरियों ने बुलाई बैठक
Click