- गड्ढा खुदान की सूचना कल शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश :-डी0एम0
- सूचना उपलब्ध न कराने में वेतन रोक दिया जाएगा :-डी0एम 0
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा :–जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बांदा में वन विभाग की 19 पौधशालायें स्थापित हैं। इन पौधशालाओं में 5812965 पौधे विविध प्रजातियों के उपलब्ध हैं जिसमें शीशम, सागौन, अमरूद, अर्जुन, इमली,आँवला, कन्जी, जामुन, नीम, बाॅस तथा सहजन इत्यादि हैं और यह भी अवगत कराया गया कि गड्ढा खुदान की सूचना पर्यावरण, ग्राम्य विकास, आवास विकास, उद्योग, नगर विकास, रेशम, कृषि, विद्युत, श्रम, स्वास्थ्य, परिवहन, रेलवे एवं उद्यान विभाग द्वारा अभी तक नही प्रेषित की गयी। प्रगति की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपरोक्त विभागों को निर्देशित किया कि कल शाम तक यदि उपरोक्त विभागों ने सूचना नही दी तो उनका वेतन रोक दिया जायेगा अन्यथा की स्थिति में सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंनेे यह भी कहा कि वर्ष 2020 में कराये गये वृक्षारोपण की जियो टैगिंग का कार्य जिन विभागों द्वारा नही कराया गया शीघ्र दो दिनों के अन्दर करा लिया जाए।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने वर्ष 2021-22 वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की जो कि अवगत कराया गया कि जनपद को 4453250 लाख पौधों को रोपण किया जाना प्रस्तावित है जिसमें वन विभाग को 1068000 पौधों एवं अन्य विभागों को 3385250 पौधों का रोपण किया जाना हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण की डिमाण्ड 15 जून तक हर हाल में पूर्ण कर ली जायें तथा 30 जून तक पौध रोपण की भी तैयारियां कर ली जायें।
बैठक में डी0सी0एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, परियोजना निदेशक आर0पी0 मिश्रा, उप निदेशक कृषि राम कुमार माथुर, तहसीलदार अवधेश कुमार निगम, जिला विद्यालयय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी परवेज अहमद, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 प्रमोद कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेे।