जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक बैठक सम्पन्न

11

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा—-जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष माह मार्च, 2021 तक 3698 कोविड मरीज पाये गये थे जिसमें से 3622 मरीज ठीक हो गये हैं। कोविड-19 की तृतीय लहर से बचाव के लिए कोविड के विरूद्ध टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों उपकेन्द्रों एवं हेल्थ वेलनेश सेन्टर में साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाना आवश्यक है जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि स्थलीय निरीक्षण करके देखा जाए। जहां जरूरत हो उनका अलग-अलग वास्तविक कार्य हेतु इस्टीमेट बनाया जाए।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्शीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अभी तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 17167 लाभार्थीयों को प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 73563 लाभार्थीयों को प्रथम डोज तथा 14744 को द्वितीय डोज लगायी जा चुकी है। इस प्रकार 45 प्लस लाभार्थीयों को 88507 को टीकाकरण की डोज लगायी जा चुकी है।
बबेरू में तैनात खण्ड शिक्षाधिकारी कैलाश के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र के 7 गाॅवों में कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण का कार्य बहुत ही अच्छा किया गया। कैलाश ने अपने विचार भी व्यक्त किये एवं एम0ओ0आई0सी0 कमासिन ने भी सहयोग किया। इन दोनो की जिलाधिकारी के द्वारा प्रशंसा कर उनका हौसला बढाया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एन0डी0शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यू0 बी0 सिंह सम्बन्धित डाॅक्टर एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Click