जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत घण्टाघर चौराहा एवं चिलबिला चौराहा का भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया एवं वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वाहनों पर निर्धारित संख्या के अनुसार ही सवारियों को बैठाये, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का शत् प्रतिशत प्रयोग करायें जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यातायात के नियमों का शत् प्रतिशत अनुपालन कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
Click