सरीला, हमीरपुर। सरीला तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायतें आई 5 का मौके पर ही निस्तारण हो गया।
शनिवार को अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में उमरिया गांव के देवेंद्र ने आर्यावर्त बैंक शाखा उमरिया के चपरासी के विरुद्ध दलाली करने के संबंध में, चिकासी गांव के भागचंद्र ने मौरंग कारोबारियों द्वारा जबरन मोरंग से भरे ट्रक निकाले जाने के संबंध में, चिकासी गांव के राम देवी उर्फ रुपरानी ने बालू घाट चलाने वाले ठेकेदारों द्वारा जबरन तारबारी गेट तोड़कर बालू के ट्रक निकालने के संबंध में, रिगवारा कला के सरोज ने आवास न मिलने के संबंध में,सरीला नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने 5 माह से वेतन न मिलने की शिकायत की। जिसमें 19 शिकायतें आईं। और मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण हो गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार,एसडीएम खालिद अंजुम,सीओ आशीष कुमार यादव,तहसीलदार श्यामनारायण शुक्ला,नायब तहसीलदार राधेश्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
- एमडी प्रजापति