रायबरेली
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लाॅकडाउन के दौरान जनपद में आमजन को निर्धारित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त होती रहें, जिसके निगरानी के लिए प्रवर्तन टीम बनायी गयी हैं। तत्क्रम में प्रवर्तन टीम द्वारा मेसर्स नाथ किराना स्टोर संचालक जितेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 केदार नाथ सदर कोतवाली रोड रायबरेली तथा मेसर्स रजनी ट्रेडिंग कम्पनी संचालक सुनील गुप्ता पुत्र स्व0 राजा राम गुप्ता तथा सुनील गुप्ता पुत्र सूरज प्रसाद गुप्ता द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अधिक मूल्य लेते हुए पाया गया। इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी थाना कोतवाली रायबरेली में दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सुरेश रिपोर्ट