जिलाधिकारी ने covid 19 containment app को किया लांच

437

रायबरेली-जिले में 2 कोरोना पोस्टिव मरीज मिलते ही जिलाधिकारी ने मानले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल covid 19 containment app को बचत भवन में पत्रकारों के बीच लांच किया ,इस app में जिलाधिकारी ने ऐसे सॉफ्टवेयर को तैयार करवाया हैं जो प्रेजेंट पोस्टिव केस से लेकर उसकी पुरानी हिस्ट्री तक की डिटेल मिलेगी वही इस सॉफ्टवेयर में जिले में जितने लोगो को कोरेनटॉइन्न किया गया हैं जो चाहे जिले का हो या ज़िले का हो व ये लोग किस सेंटर में रुके हुए की पूरी डिटेल मिलेगी इस सॉफ्टवेयर से जिले अधिकारियो को पूरी डिटेल मिलती रहेगी सबसे बड़ी बात इस सॉफ्टवेयर को जिलाधिकारी ने स्वयं अपनी निगरानी में बनवाया हैं वही इस सॉफ्टवेयर का बहुत जल्द मोबाइल app भी लांच कर दिया जाएगा,वही अभी फिलहाल अभी ये जो app बनाया गया हैं उसे प्रशासन ही इसे देख सकते हे।वही जिलाधिकारी द्वारा ये app पूरे उत्तरप्रदेश में सारे जनपदों में पहला app होगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click