जिलाधिकारी ने महिला समूह के उत्पादों की लगायी गयी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

7

प्रतापगढ़ , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर विकास भवन परिसर के सामने महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी/स्टालों का जिलाधिकारी संजीव रंजन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा व डीसी एनआरएलएम अश्वनी सोनकर भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने इस दौरान महिला समूह के उत्पादों की विभिन्न प्रदर्शनी मोमबत्ती, जैविक हल्दी, जैविक खाद, धूपबत्ती, हवन सामग्री, लाइट झालर, दीपक, लाई-चूरा, सजावटी सामान का अवलोकन किया और सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उत्पाद सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण अंचल की महिलायें समूह से जुड़कर स्वरोजगार के माध्यम से समृद्धिशाली बन रही है। जनपद स्तर पर महिलाओं को हर प्रकार की सुविधायें दी जा रही है तथा उन्हें स्वरोजगार को बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। महिला समूह के उत्पाद बेहत गुणवत्तापूर्ण है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करते हुये कहा है कि दिनांक 28, 29 व 30 अक्टूबर को प्रदर्शनी में पहुॅचकर महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को खरीददारी कर महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुये अपने जनपद का उत्पाद प्राप्त करें।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click