अमावा(रायबरेली)
ब्लाक क्षेत्र के अहिरन का कोडरा गांव बना टापू
अमावा ब्लाक क्षेत्र के अहिरन के पुरवा गांव से बाहर आने जाने वाले कच्चे रास्ते में भरा बाढ़ का पानी जिससे ग्राम वासियों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। गांव में बाढ़ का पानी रास्ते में भर जाने की वजह से गांव के बच्चे कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । कच्ची सड़क पर जलभराव का असली कारण सड़क की ऊंचाई कम है और सड़क कच्ची है। यह सिलसिला बीते कई सालों से चला आ रहा है। थोड़ी बारिस होते ही इस रास्ते में जलभराव हो जाता है और ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
जान जोखिम में डालकर लोग इस रास्ते से गुजरते हैं । वहीं राजस्व कर्मी या लेखपाल कानूनगो द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । हर साल गांव में बरसात के पानी की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से गांव वालों को आने-जाने ,खाने पीने में तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वही जब खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय सिंह से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है गांव जाकर के स्थिति का जायजा लिया जाएगा जो संभव होगा वह सरकारी मदद की जाएगी।
अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट