गाड़ी में लगाओ नीली-लाल बत्ती- कोई नहीं रोकेगा साहब!

207

रायबरेली-

यूपी में निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने पर जहा रोक लगा रखी है। लेकिन जिले के कई विभागों मे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी निजी गाड़ियों पर या अटैच गाड़ियों में भारत सरकार ,उत्तर प्रदेश सरकार या यहाँ तक अशोक की लॉट तक लिखाये घूम रहे हैं जबकि सरकार के निर्देश के बाद अब ऐसी गाड़ियों पर एआरटीओ और यातायात विभाग कार्रवाई करने में कतराता है जबकि दोनों विभाग एकसाथ अभियान चलाकर आमजनमानस के वाहनों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने से नही चूकते। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसने का आदेश हैं जबकि सरकार द्वारा सभी तरह की निजी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार,भारत सरकार, नीली या लाल बत्ती लिखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


आपको बताते चले जिले में सरकारी विभागों की में जो गाड़िया अटैच हैं या प्राइवेट गाड़ी हैं उन पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा होने पर कार्यवाही व सम्बंधित अधिकारी को निलंबित करने का आदेश हैं
जारी निर्देशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी और अधिकारी निजी वाहन पर उत्तर प्रदेश सरकार न लिखवाएं। अगर कोई निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश शासन कलेक्ट्रेट, न्याय विभाग, पुलिस, कमिश्नरी, नगर निगम, राजस्व विभाग लिखा रखा है। सरकार ने साफ कह रखा हैं कि निजी वाहनों पर ऐसा कुछ भी लिखा होने पर उन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उसके बावजूद जिले में सरकारी विभागों के अधिकारी अपने प्राइवेट वाहनों में नीली बत्ती, अशोक की लॉट लगाए खुले आम घूम रहे है लेकिन इनपर कार्यवाही करने में उच्च अधिकारी कतराते है जबकि यही नियम आमजनमानस के ऊपर पूरी तरह से लागू हो रखे हैं ये साफ है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को जिले के अधिकारी नही मानते हैं क्योंकि जिले के अधिकारियों को अपना खुद का नियम बनाना आता हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click