लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बैसवारा डिग्री कॉलेज में रविवार को सेवा भारती की जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने जिले में नए संस्कार केंद्र खोले जाने की योजना बनाई। सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री मनीष ने बताया कि सेवा भारती की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 16 संस्कार केंद्र पहले से संचालित हैं।
गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जिलेभर में छः और संस्कार केंद्र खोले जाने की योजना है। बताया कि सेवा भारती अपने अलग-अलग प्रकल्पों के माध्यम से लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. अमल पटेल, जिला मंत्री महेश शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण रस्तोगी, जिला संरक्षक केसी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
जिले में नए संस्कार केंद्र खोलेगी की सेवा भारती
Click