कमलकृति की यकायक बढ़ी मांग, मनमोहन को मिलने लगे कमलकृति के ऑर्डर
कुलपहाड़, महोबा। जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए बीस से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को स्मृति चिन्ह के रूप में दी गई कमलकृति के बाद एकाएक कमलकृति की मांग बढ़ गई है। मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सभी से समय मांगा है ताकि वे कमलकृति को बनाकर तराश सकें।
कुलपहाड़ की नई तहसील के सामने ऐतिहासिक सेनापति महल के पार्श्व में रहने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेटल आर्टिस्ट मनमोहन सोनी इन दिनों बहुत व्यस्त हैं।
आगामी 21 से 25 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में लगने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए कलाकृतियों के निर्माण में जुटे मनमोहन सोनी की कमल के फूल को लेकर बनाई गई कमलकृति की बंपर मांग ने मनमोहन को और भी व्यस्त कर दिया है।
जी 20 शिखर सम्मेलन से दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के कार्यालयों में सुशोभित होने वाली कमलकृति को हर कोई पाना चाहता है। बैंक होॆं या सरकारी दफ्तर या फिर निजी संस्थान सभी मनमोहन सोनी की बनाई कमलकृति के लिए मनमोहन को फोन करके एवं व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके कमलकृति के आर्डर दे रहे हैं।
लखनऊ से शिक्षा विभाग के अलावा परिवहन विभाग एवं पंजाब नेशनल बैंक एवं आर्यावर्त बैंकों के अधिकारियों ने मनमोहन सोनी से 5 से लेकर 25 कमलकृतियों के आर्डर लगाए हैं।
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी जिले के लोग भी मनमोहन से कमलकृति के लिए सम्पर्क कर रहे हैं। हस्त शिल्पी मनमोहन सोनी नेशनल अवार्ड पाने के बाद अब पद्म श्री के लिए और बेहतर कलाकृतियां गढने में लगे हैं ताकि और भी पुख्ता अपनी दावेदारी कर सकें।
- राकेश कुमार अग्रवाल