ऐहार संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया आयोजित
लालगंज(रायबरेली)!ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ हुए तथा लोगों को जलपान,ठंडाई,मिठाई,पूड़ी सब्जी आदि खिलाने का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा।ऐहार संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया पूरे तिवारी व बाल्हेमऊ मे भी भंडारे का आयोजन किया गया सरेनी थाना परिसर स्थित मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ व सामने शहीद स्मारक पहुंचकर राम के दूत के साथ राष्ट्र के दूतों को भी नमन किया!कोतवाल इन्द्रपाल सिंह सेंगर ने ठंडाई का भोग लगाकर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया।इसके पूर्व उस समय श्री सिंह असमंजस में आ गए जब भोग लगाने जाते वक्त कुछ बच्चे इन्हें घेर कर शरबत पिलाने की जिद करने लगे।बाल हठ के आगे वे थोड़ा रुके व समझा बुझाकर आगे बढ़े।इस अवसर पर उप निरीक्षक अजीत सिंह,सुशील यादव,पूती सिंह आदि भी मौजूद रहे।सरेनी में गौतम चौराहे में अमित कुमार की ओर से छोला पूड़ी व पुलाव खिलाया गया।खोया मंडी में अंकित कुमार ने शरबत जबकि मौनी मुहल्ले में बूंदी की मिठाई,पुलाव व छोला का वितरण किया गया।सरेनी में समाज सेविका सुमन सिंह की ओर से फल बांटे गये!पूरे गंगा दुबे में कमलेश कुमार के सौजन्य से शरबत वितरण व सगरा गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इसी तरह ऐहार,बाल्हेमऊ,पूरे तिवारी, रसूलपुर,भोजपुर, रानीखेड़ा व विशायकपुर में भी दिन भर प्रसाद वितरण व शरबत पिलाने का सिलसिला जारी रहा।लखनापुर में संजय त्रिपाठी की ओर से शिव मंदिर में बूंदी का प्रसाद बांटा गया जबकि आलोक श्रीवास्तव ने शरबत पिलाया! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित
Click