ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भगवदीय आयोजनों में उमड़े श्रद्धालु, चखा प्रसाद

27

लालगंज (रायबरेली) , कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान भक्तों ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिरों में भगवान बजरंगबली के भक्तिमय गीतों की धूम रही। कई स्थानों पर अखंड रामचरितमानस पाठ और सुंदरकांड के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। कस्बे के तेजगांव परिसर में लगातार तीसरे मंगलवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह के सौजन्य से शरबत वितरण किया गया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुस्वादु ठंडा ठंडा शरबत पीकर मन को तृप्त किया।

संतोष तिवारी, अनूप, राघवेंद्र, भैयाजी, राजू तिवारी,  निखिलेश सहित कम्प्लेक्स परिवार के लोगों ने श्रमदान कर भगवदीय कार्यक्रम को सफल बनाया। पूरे मौहारी गांव में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर व समाजसेविका पूनमश्री ने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर भंडारा शुरू कराया। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी और नुकती वितरित की गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता दीपेंद्र गुप्ता भी शरीक हुई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रीवास्तव, पत्रकार दिलीप कुमार शर्मा, अभिषेक शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक उधम जायसवाल, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, साहिल श्रीवास्तव, मनोज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बेहटा चौराहा के हनुमान मंदिर, आचार्य नगर, कोतवाली परिसर, करुणा बाजार चौराहा डलमऊ बाईपास कृष्णा नगर मोहल्ले में भाजपा नेता राजेश निर्मल के सौजन्य से विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें आने-जाने वाले राहगीर और भक्तों ने जमकर प्रसाद चखा आशीष कुमार, अंकित, आदित्य, तन्मय,अक्षत,अक्षय,तनिशी जयशंकर निर्मल सहित आदि लोग मौजूद रहे कस्बा सहित कई स्थानों पर उत्साही हनुमान भक्तों ने राहगीरों और भक्तों को रोक रोककर प्रसाद वितरित किया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click