ऐहार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया आयोजित
लालगंज(रायबरेली)!ज्येष्ठ माह के पाचवें बड़े मंगल पर जगह-जगह सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ हुए तथा लोगों को जलपान,ठंडाई,मिठाई,पूड़ी सब्जी आदि खिलाने का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा।ऐहार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ विगत वर्षो से संकटमोचन हनुमान कमेटी ऐहार जेष्ठ माह के बडे मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा सुबह से ही कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से सभी लोग बढचढकर हिस्सा ले रहे भक्त प्रसाद वितरित कर रहे लोगों का आने सिलसिला देरशाम जारी रहेगा भक्तों के प्रसाद के लिए बूंदी की मिठाई,पुलाव व पूडी छोला शरबत का वितरण किया गया।इसी तरह क्षेत्र में रेलकोच फैक्ट्री, बाल्हेमऊ,ऐहार, गाँधी चौराहा, लोदीपुर,सहित भंडारे का आयोजन किया गया।संकट मोचन हनुमान मंदिर ऐहार कि हनुमान कमेटी मयंक शुक्ला, आलोक बाबा, विकास शुक्ला राहुल निर्मल, राजेश गुप्ता, सुजीत मास्टर, राजा शुक्ला, मनीष, मोहित निर्मल,सोनू शर्मा, अंकित पाण्डेय,शेरा,सौरभ शुक्ला, सहित सभी ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित
Click