झांसी रेल मंडल में 61 ट्रेनों से लगभग 81000 कामगारों की हुई घर वापसी

15

राकेश कुमार अग्रवाल

झांसी। लाॅकडाउन के दौरान झांसी रेल मंडल से ६१ ट्रेनों का संचालन किया गया जबकि ८१००० से कामगारों की घर वापसी हुई।

मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 68 श्रमिक स्पेशल गाड़ियाँ टर्मिनेट हुईं, एवं 708 श्रमिक स्पेशल गाडियां मंडल से अब तक गुजरी।

संदीप माथुर, मंडल रेल प्रबंधक | The Reports Today
संदीप माथुर, मंडल रेल प्रबंधक

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के अनुसार 11 मई से 2 जून तक 61 गाड़ियों का सफल संचालन किया गया, इसमें झाँसी से 47 तथा ललितपुर से 14 रेलगाड़ियों का संचालन गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, बरौनी, छपरा एवं दींन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन के लिए किया गया। उक्त गाड़ियों के सञ्चालन के माध्यम से 81712 श्रमिकों की घर वापसी करायी गयी।

इसी प्रकार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 68 रेलगाड़ियाँ टर्मिनेट हुई, जिनसे 91009 श्रमिकों का आगमन मंडल के निकटवर्ती गाँव व शहरों के लिए हुआ। देश के विभिन्न शहरों से चलकर ग्वालियर में 12, बांदा में 21, छतरपुर में 19, टीकमगढ़ में 4, झाँसी में 6, चित्रकूट में 3 एवं उरई में भी 3 गाड़ियाँ टर्मिनेट हुईं।

इसी प्रकार मंडल से अब तक 708 श्रमिक स्पेशल गुजरीं है, जिनमें मंडल द्वारा खान-पान व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई गयी।
उक्त श्रमिक स्पेशल के सफल सञ्चालन में गार्ड, लोको पायलट आदि का विशेष योगदान रहा।

Click