स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। 30 नवंबर 2022 को उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 25 खिलाड़ियों को चुना गया। इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, एल्डोस पॉल, अविनाश साबले, बॉक्सर निखत जरीन जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।
शरत कमल को खेल रत्न, 25 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, दिनेश लाड को द्रोणाचार्य पुरस्कार
बता दें कि इस बार टेबल टेनिस की दुनिया में कमाल करने वाले दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ी अचंता शरत कमल को 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगी।
चार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड, दो एशियन गेम्स में मेडल्स, तीन ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने के साथ-साथ दो आईटीटीएफ प्रो टूर खिताबों के साथ, शरत कमल भारतीय इतिहास के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।
बता दें कि शरत का जन्म 12 जुलाई 1982 को चेन्नई में हुआ था। इनके पिता श्रीनिवास राव और चाचा मुरलीधर राव ने अपने शुरुआती दिनों में टेबल टेनिस खेला था और फिर उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया।
शरत कमल ने चार साल की उम्र में इस खेल को खेलना शुरू किया। उनके पिता और चाचा ने कोचिंग देनी शुरू की, लेकिन शरत को फिर भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस खिलाड़ी की खेलने की शैली आक्रामक रही, जिसकी वजह से वह कभी निरंतरता हासिल नहीं कर सके।
अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 25 खिलाड़ियों के नाम इस तरह से हैं।
सीमा पूनिया (एथलेटिक्स)
एल्डहोस पॉल (एथलेटिक्स)
अविनाश साबले (एथलेटिक्स)
लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
एच एस प्रणय (बैडमिंटन)
अमित (मुक्केबाजी)
निकहत जरीन (मुक्केबाजी)
भक्ति कुलकर्णी (शतरंज)
आर प्रज्ञानानंदा (शतरंज)
दीप ग्रेस इक्का (हॉकी)
सुशीला देवी (जूडो)
साक्षी कुमारी (कबड्डी)
नयन मोनी सैकिया (लॉनबॉल)
सागर ओव्हालकर (मलखम्ब)
इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी)
ओमप्रकाश मिठारवाल (निशानेबाजी)
श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)
विकास ठाकुर (भारोत्तोलन)
अंशु (कुश्ती)
सरिता (कुश्ती)
परवीन (वुशू)
मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन)
तरूण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन)
स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी)
जर्लिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी में कोचों के लिए)
जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी)
मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी)
सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी)
सुजीत मान (कुश्ती)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
दिनेश लाड (क्रिकेट)
बिमल घोष (फुटबॉल)
राज सिंह (कुश्ती)
इसके साथ ही ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार इन लोगों और संस्थाओं को मिला।
अश्विनी अकुंजी (एथलेटिक्स)
धरमवीर सिंह (हॉकी)
बी सी सुरेश (कबड्डी)
नीर बहादुर गुरंग (पैरा एथलेटिक्स)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
ट्रांस स्टेडिया इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड
कलिंगा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
लद्दाख स्की और स्नोबोर्ड संघ
इसके अलावा मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी , अमृतसर को मिली।