फास्ट टैग नहीं होने पर दोगुना शुल्क लिया जाता
लालगंज रायबरेली भारतीय
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल नाकों पर वाहन मालिकों से पूरा टैक्स वसूला जा रहा है।
शुक्रवार की मध्यरात्रि से बढे टोल टैक्स का वसूली का कार्य चालू हो गया है।बात करें वाहन चालकों व मालिकों को मिलने वाली सुविधाओं की तो राम भरोसे पर है। लालगंज रायबरेली रोड पर बने ऐहार गांव के निकट टोल प्लाजा से बढा टोल वसूली का कार्य चालू हो गया है जबकि वाहन मालिकों व चालकों का कहना है सुविधाएं आधी अधूरी मिलती टोल पूरा लिया जाता फास्ट टैग नहीं होने पर दुगना चार्ज लिया जाता जबकि लालगंज बाईपास पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ टोल लिया जा रहा विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा कि मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं केवल मतलब जिन कंपनियों को टेंडर दिया गया टोल वसूलने का वह सिर्फ वाहन मालिकों व चालकों से अधिक से अधिक टोल वसूली कर अपनी जेब भरने में लगें हुए सुविधाओं की ओर उनका किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा टोल से गुजरने वाले वाहन मालिकों व चालकों को मिलने वाली सुविधाएं आधी अधूरी शौचालय ध्वस्त पडा पीने के पानी की व्यवस्था बद से बदतर जिसका खामियाजा वाहन मालिकों व चालकों को भुगतना पड़ता है।
*टोल प्लाजा पर रहने वाली व्यवस्थाएं* क्रेन निशुल्क,रोड पेट्रोलिंग वाहन निशुल्क,एंबुलेंस आदि क्रेन व रोड पेट्रोलिंग वाहन नहीं है जबकि एंबुलेंस उपलब्ध
*क्या बोले टोल मैनेजर*
-जब इस बारे में जानकारी के लिए मैनेजर से बात कि गई तो बताया कि हर वाहन का अलग-अलग टोल निर्धारित है रेट बोर्ड लगा क्रेन व रोड पेट्रोलिंग वाहन नहीं है एंबुलेंस उपलब्ध।
*वकील राय-टोल मैनेजर*
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा