मौदहा हमीरपुर- कोरोना महामारी फैलने के बाद क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो जाने से दर्जनों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचने के बाद यहां से रोजी रोटी की तलाश में अन्य राज्यों का रुख कर चुके हैं।। बताते चलें कि करोना महामारी फैलने के बाद शासन प्रशासन ने महामारी पर लगाम लगाने की मंशा से ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया था। हालात सुधरने के बाद सरकार द्वारा ट्रेनों का विभिन्न मार्गों पर संचालन शुरू किया गया लेकिन मौदहा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दुर्ग एक्सप्रेस व दो पैसेंजर ट्रेनों के अलावा इंटर सिटी एक्सप्रेस का संचालन आज तक शुरू न होने से नगर समेत क्षेत्र के लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास के दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं और कुछ दुकानदार तो अपनी आर्थिक समस्या के चलते यहां से कर चुके हैं। वही इन ट्रेनों में चाय, गुटखा, चना व अन्य सामान बेचने वाले दर्जनों लोग बेरोजगार होकर मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर लगभग 50 साल से अधिक दुकान किए रामनाथ का कहना है कि अधिकांश ट्रेनें बंद हो जाने से यात्रियों का आना जाना कम होता है इसका दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ा है वह किसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं। वही स्टेशन के बाहर ही पान का ठेला किये समीम खान उर्फ छोटे कहते हैं कि ट्रेनों का संचालन कम होने से स्टेशन में अधिकांश सन्नाटा पसरा रहता है जिससे वह मजबूरन होकर अपनी दुकान बंद कर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है।
ई रिक्शा चालक हयात अहमद भी ट्रेनों का संचालन कम होने से दुखी हैं उन्होंने बताया कि ट्रेनों का आवागमन कम होने से उसकी कमाई में काफी झटका लगा है। बताते चलें वर्तमान समय में जबलपुर एक्सप्रेस व एक मेमू ,ट्रेन प्रतिदिन चल रही है। मेमो ट्रेन में बोगियां कम होने के चलते यात्री भूसे की तरह भरकर यात्रा करने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता डॉक्टर शाहिद अली व अन्य लोग राज्यपाल को ज्ञापन भेज पूर्व में चलने वाली ट्रेनों का संचालन करवाने की मांग कर चुके हैं। वही प्रतिदिन इस मार्ग पर ट्रेनों पर यात्रा करने वाले रमेश कुमार गुप्ता, शकील अहमद, देवेश कुमार, कुलदीप गुप्ता, रमेश व हरिदास आदि लोगों का कहना है कि यदि पूर्व की भांति पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिल सकती है।
एमडी प्रजापति रिपोर्ट