ट्रेनों के ठहराव पर उमरे के सभी स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम

10

33 में से 25 ट्रेनों का ठहराव उ.म.रे के स्टेशनों पर

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। रेलवे ने अब तक 16 जोड़ी और 01 वन-वे विशेष ट्रेन यानी कुल 33 विशेष ट्रेनें चलाने की अधिसूचना जारी की है, जिनका परिचालन 12 मई से प्रारंभ हो गया है। कुल 33 ट्रेनों में से 25 का ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के तीन मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर है। अधिकांश स्पेशल ट्रेनों का उत्तर मध्य रेलवे से संचालन और वाणिज्यिक ठहराव होने के कारण उमरे के कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, झांसी और आगरा कैंट स्टेशनों पर इन ट्रेनों को ठहराव दिया गया है। इन स्टेशनों पर आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग – अलग प्रवेश और निकास द्वार नामित किए गए हैं। आने वाले सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग, सामाजिक दूरी के लिए फर्श पर निशान, सही प्लेटफॉर्म के लिए मार्गदर्शन, नियमित उदघोषणाएं, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

उमरे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के अनुसार इन वातानुकूलित विशेष ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अलग अलग प्लेटफार्मों, फुट ओवर ब्रिज, गेटों आदि से व्यवस्था के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है ताकि किसी भी अतिरिक्त भीड़ की स्थिति में यात्रियों के आपस मे मिल जाने और भ्रम की संभावना से बचा जा सके। प्रयागराज जंक्शन पर श्रमिक विशेष गाड़ियों के लिए लीडर रोड की तरफ से व्यवस्था की गई है, जबकि वातानुकूलित विशेष गाड़ियों के यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास सिविल लाइंस की तरफ से होगा। इसी तरह की व्यवस्था अन्य स्टेशनों के लिए भी की जा रही है।

ट्रेनों की गहन सफाई प्रारंभिक स्टेशनों पर की जाएगी, लेकिन वर्तमान में ओबीएचएस सेवा बंद होने के कारण प्रयागराज, कानपुर और झांसी में क्लीन ट्रेन स्टेशन (सीटीएस) के अंतर्गत सफाई व्यवस्था की जा रही है। इन स्टेशनों पर वॉटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी ट्रेनों को स्टेशनों पर ट्रेन पासिंग स्टाफ द्वारा मॉनीटर किया जाएगा और गाड़ी की संरक्षा जाँच के लिए रोलिंग इन परीक्षण और रोलर बियरिंग के तापमान की मॉनिटरिंग प्रयागराज जंक्शन ,कानपुर, आगरा कैंट और झांसी सहित सभी नामांकित रोल्लिंग इन स्थानों पर किया जाएगा। जिन भी स्टेशनों पर इन ट्रेनों और यात्रियों को हैंडल किया जाएगा उन स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों आदि की गहन सफाई व्यवस्था की जाएगी।

Click