डलमऊ में गंगा उफान पर कटरी क्षेत्र में घरों में घुसा पानी

34

डलमऊ रायबरेली – लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से रविवार को बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर लोग पहुंचाने लगे है। राहत व बचाव कार्य के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है वहीं एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से सुरक्षित स्थान पर निकलने के लिए सलाह दी  है। बाढ़ चौकी में खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है डलमऊ तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन कटरी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है शनिवार की अपेक्षा रविवार को जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई जिससे गांव के किनारे से अब बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश करने लगा है अंबहा, जहांगीराबाद बबुरा, पूरे रेवती सिंह, खपडाताल ,जमाल नगर सहित 6 गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है अंबहा निवासिनी राम कुमारी के घर तक पानी पहुंच गया वहीं राम सुमेर ने बताया कि उनके घर से निकलना मुश्किल हो गया जहांगीराबाद में सुखमति के घर के चारों तरफ पानी भर गया निकलने का कोई रास्ता नहीं है किसाने की हजारों बीघे फसल जल मग्न हो गई स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में समस्याएं उत्पन्न होने लगी है।

ग्रामीणों को जहरीले जंतु व कीड़े मकोड़े से समस्या हो रही है पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार उमेश चंद्र ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की स्वास्थ्य विभाग की टीम को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए लगा दिया गया है किसी भी अनहोनी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई है। लेखपाल एवं पंचायत सचिव लगातार गांव में लोगों की सुविधा के लिए रात्री विश्राम कर रहे हैं राहत व बचाव कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जलस्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है डलमऊ के स्नान घाट बाढ़ की चपेट में आ गए हैं लोगों को गंगा स्नान से बचने की सलाह दी जा रही है उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है कनहा में बाढ़ चौकी की स्थापना कर दी गई है जहां पर बचाव राहत कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है कृषि व राजस्व विभाग की टीम फसलों के नुकसान के आकलन के लिए लगाई गई है।

प्रशासन की अनदेखी न पड जाये भारी

गंगा कटरी क्षेत्र के जमाल नगर मोहद्दीनपुर गांव से निकलकर कटरी क्षेत्र के खेतों को जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले गंगा नदी से जुड़े नाले पर ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए पल में दरार पड़ गई है और गंगा नदी के जलस्तर में उत्पन्न बाढ़ के तेज बहाव के बावजूद क्षेत्रीय प्रशासन की अनदेखी और बाढ़ से अपने नाल के गहरे जल में रविवार को बड़ी संख्या में युवा व किशोर बच्चे मौज मस्ती करते देखे गए जिस किसी भी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है इसके पहले भी गंगा बाढ़ के पानी में घटनाएं घटित हो चुकी है इसी रास्ते से ग्रामीणों को अपने खलिहानों के लिए जाना पड़ता है बने हुए पुल से बड़ी संख्या में बच्चे गंगा के तेज तेज जल भराव में कूद कर मौज मस्ती कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ रही है।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

Click