डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों हुई डकैती और हत्या के मामले में डलमऊ पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है फिरहाल अभी भी एक अपराधी फरार चल रहा है फरार चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए डलमऊ पुलिस क्षेत्र में लगातार दबिस दे रही है। बताते चले कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों 9 दिसम्बर को पूरे राना मजरे नरसवाँ गांव में एक डकैती की घटना हुई थी जिसमें एक अधेड़ उमाशंकर साहू की हत्या कर दी गयी थी घटना के दूसरे दिन डलमऊ पुलिस , साइबर क्राइम व एसओजी की टीम ने डलमऊ में स्थित कान्हा गौशाला के पीछे इनकाउंटर में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था और दो अपराधी भाग निकले थे इनकाउंटर में दो अपराधियो के पैर में गोली भी लगी थी भागे हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए डलमऊ पुलिस लगातार दबिस दे रही थी घटना के पांच दिन बाद शानिवार को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे ठोकरा गांव के मोड़ पर डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अपराधी के पास से डकैती में लूटे गए सोने चांदी का सामान व 2355 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया इस बाबत डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि अभी तक डकैती मामले में कुल पांच अपराधी पकड़े जा चुके है एक अभी फरार चल रहा है उसको पकड़ने का लिए दबिस दी जा रही है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
डलमऊ में हुई डकैती और हत्या के मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार एक अभी भी फरार
Click