रायबरेली :- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली-डलमऊ-लालगंज-रघुराज सिंह स्पेशल ट्रेन का महीनो बाद पुनः संचालन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया, तथा इसको रायबरेली जिले वासियों तथा खासकर डलमऊ तथा लालगंज वासियों की जीत बताया । अजय अग्रवाल ने कहा कि उक्त ट्रेन का पुनः संचालन ही नहीं होता यदि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसके लिए उनके पत्र पर आदेश नहीं करते ।
इस अवसर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने कहा कि उक्त ट्रेन को शुरू कराने का श्रेय भाजपा नेता अजय अग्रवाल को जाता है जो रायबरेली के भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनता से सीधे जुड़े हुए हैं और यहां की समस्याओं का दिल्ली तथा लखनऊ से तुरंत फुरत निराकरण करा रहे हैं । दिलीप यादव ने भी प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा, राकेश मेहरोत्रा, मुनीष अग्रवाल, अविनाश कौशल मुस्तफा भाई, ऋषि सिन्हा आदि ने उक्त ट्रेन के चालक कैलाश कुमार, ट्रेन मैनेजर अजीत प्रताप सिंह, स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन, उप स्टेशन अधीक्षक मेराज अहमद, स्टेशन सहायक सिद्धार्थ तथा अनिल कुमार आदि का माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया । रायबरेली रेलवे स्टेशन पर हुए उक्त ट्रेन के इंजन के आगे संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट