डिफेंस एकेडमी के छात्र का आर्मी में चयन, विधायक ने किया सम्मानित

20

महोबा। चरखारी विधायक द्वारा संचालित स्वावलंबन बुंदेलखंड डिफेंस एकेडमी में लगातार 3 वर्ष तक कड़ी मेहनत के बाद किसान के बेटे अरुण राजपूत पुत्र राकेश राजपूत निवासी ग्राम बसौरा का चयन आर्मी में हुआ और पंजाब के अमृतसर में तैनाती हो गई।

ट्रेनिग के बाद चरखारी एकेडमी पहुँच क्षेत्रीय विधायक डॉ0 बृजभूषण राजपूत ने अरुण राजपूत को फूल माला ,शाल ओढाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कुलदीप भटनागर ने भी अरुण राजपूत को सम्मानित करते हुए बधाई दी है।

चरखारी में स्वावलंबन बुंदेलखंड डिफेंस एकेडमी युवाओं को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है। आर्मी, पैरामिलिट्री, रेलवे व अन्य क्षेत्रों में लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं की अभी तक भर्ती हो चुकी है और रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

वही विधायक चरखारी ने बताया कि युवाओं को तैयारी कराने के लिए हमारी स्वावलंबन बुंदेलखंड डिफेंस एकेडमी में सभी सुविधाएं उपलब्ध है और उन्हें निशुल्क तैयारी कराई जा रही है। जिससे गरीब, किसान, मजदूर के बेटे ,बेटियां चरखारी में ही रहकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके और रोजगार पा सके हैं। इस अवसर पर उदित राजपूत, हरिओम चौरसिया,अन्नू सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click