डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही और उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल का निरीक्षण

14

बांदा। जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन ने आज प्रा0वि0डिंगवाही एवं उच्च प्रा0वि0 कतरावल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रा0वि0डिंगवाही में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु कक्षा-3 के बच्चों सेे हिन्दी भाषा व गणित की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बच्चों से हिन्दी की किताब पढाकर व दो शब्दों के अक्षरों को लिखकर पढवाया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षामित्र से बच्चों को सप्ताहवार पढाये जाने पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि कमजोर बच्चों को अलग से हिन्दी भाषा व गणित ध्यान देकर पढाया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विद्यालय के बच्चों को सामान्य ज्ञान की शिक्षा भी दी जाए। निरीक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थित पाये गये।

उन्होंने विद्यालय में प्रतिमाह विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों की बैठक कराये जाने के साथ अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजनेे हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने निरीक्षण में विद्यालय की रीडिंग कार्नर एवं शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में बच्चों के खेल-कूद की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उच्च प्रा0वि0कतरावल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उन्होंने कक्षा-5 बच्चों से सामान्य ज्ञान के बारे में प्रश्न किये, जिसका उत्तर न मिल पाने पर उन्होंने उपस्थित अध्यापक को महापुरूषों के जीवन परिचय सहित अन्य सामान्य ज्ञान की जानकारी बच्चो को उनके कोर्स के साथ दिलाये जाने के निर्देश दिये।

कक्षा-7 में अध्ययन कर रहे बच्चों एवं उपस्थित अनुदेशक से सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे पूछें जाने पर जानकारी न होने पर, उन्होंने विद्यालय के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने हेतु अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापक को निर्देेशित किया।

उन्होंने विद्यालय में एक स्मार्ट क्लास भी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तायुक्त मिड-डे-मील दिये जाने हेतु तैयार किये जा रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता को चेक किया। मौके पर तहरी तैयार करते हुए पाया गया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय को बेहतर बनाये जाने हेतु रख-रखाव ठीक किये जाने तथा शौचालयों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध स्थान पर बच्चों की खेल-कूद हेतु व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 289 बच्चों का पंजीकरण पाया गया तथा शिक्षक उपस्थित पाये गये।

उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नही आ रहे हैं, उनको विद्यालय में भेजने हेतु उनके अभिभावकों को जागरूक करें तथा साथ ही ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु पुस्तिकायें भी रखी जायें।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्रामों के प्रधान तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click