रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरार बन्द मिला, माँगा स्पस्टीकरण ।
बाँदा—बाँदा जनपद में शासन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा प्रस्तावित आक्सीजन प्लान्ट स्थापित किये जाने हेतु आज जिलाधिकारी बाँदा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में स्थल एवं सेण्ट्रल आक्सीजन पाइप लाइन बिछाए जाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरैनी में स्थल एवं सेन्ट्रल आक्सीजन पाइप लाइन बिछाये जाने की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा जायजा लिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में 50 बेड्स के लिये आक्सीजन पाइप लाइन बिछाये जाने हेतु वार्डो को देखा गया। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि 50 बेडों हेतु चिन्हित कक्षों एवं आक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के लिये मानचित्र तैयार कर आज सांय प्रस्तुत करे ।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यववस्था पर असंतोष व्यक्त किया गया। एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस में अभियान चलाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं जिस जगह मरम्मत की आवश्यकता हो तो मरम्मत कराये जाने हेतु कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन्द पाया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरार व अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों का तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये प्रस्तुत करें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नरैनी वन्दिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, एम0ओ0आई0सी0 डा0 देव तिवारी, डा0 जीवन पटेल, ई0टी0ओ0 डा0 पंकज नामदेव, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।