डीएम ने जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर की देखी व्यवस्थाएं

9

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
बांदा—-कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार ने प्रदेश के 37 चिकित्सालयों में पीएम केयर (द्वितीय फेज) के द्वारा पीएसए आक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये है। जनपद बांदा में जिला चिकित्सालय में पीएसए आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किये जाने हेतु नामित कार्यदायी संस्था डीआरडीओ द्वारा चिकित्सालय में भूमि का चयन करने के उपरान्त समतलीकरण का कार्य किया गया है। उक्त निर्माण कार्य का सोमवार को अपरान्ह जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूबी सिंह, कार्यदायी संस्था पीएनसी के प्रतिनिधि एचके सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाये तथा कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। कार्य दिये गये मानक के अनुरूप कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने ट्रामा सेन्टर, जिला चिकित्सालय बांदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यूबी सिंह, ईएमओ डा. विनीत सचान सहित अन्य सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ट्रामा सेन्टर के बाहर कोविड-19 जांच केन्द्र में रजिस्टर का अवलोकन किया गया। लैब टेक्नीशियन ने अवगत कराया कि आज 114 एन्टीजन टेस्ट किये गये है, जिसमें 05 व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गये है। पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जांच केन्द्र 08-08 घण्टे की तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर 24 घण्टे सुचारू रूप से क्रियाशील रखा जाये तथा मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में जांच केन्द्र में उपलब्ध हो जिससे कि जांच में पाॅजिटिव पाये गये व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जा सके।
निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों की संख्या के सम्बन्ध में ड्यूटी में तैनात ईएमओ डा. विनीत सचान से जानकारी ली गयी। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में 08 मरीज भर्ती है, जिसमें 03 स्वांस से सम्बन्धी है तथा 05 एक्सीडेन्टल केसों के मरीज भर्ती है। जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। तथा उनकी समस्या के विषय में भी जानकारी ली। ईएमओ डा. विनीत सचान को निर्देशित किया कि भर्ती मरीजों का नियमित रूप से उपचार किया जाये तथा जिन मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता हो तत्काल मुहैया करायी जाये। किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

Click