अयोध्या। डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा का रामजन्मभूमि की सुरक्षा और अयोध्या में क्राउड मैनेजमेंट पर रहा फोकस, अयोध्या की सुरक्षा के लिए 77 करोड़ रुपए से खरीदे जाएंगे हथियार व सामान, राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएजा।
डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा का बयान
आने वाले दिनों में जो भी रामजन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था करनी है उस पर मंथन किया गया, राम जन्मभूमि में आइसोलेशन एरिया गर्भगृह, रेड जोन व बाहर एलो जोन, ग्रीन जोन व ब्लू जोन है, 2.77 एरिया आइसोलेशन जोन गर्भ गृह, 77 एकड़ एरिया रेड जोन में आता है, येलो जोन में पंचकोसी परिक्रमा परिधि, ग्रीन जोन में 14 कोसी परिक्रमा परिधि व ब्लू जोन में 84 कोसी परिक्रमा परिधि है।
सभी जोन में क्या-क्या सुरक्षा व्यवस्थाएं करनी है उस पर विस्तृत रूप से हुई है चर्चा, आने वाले दिनों में यानी कि अगले वर्ष से राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है, अब से 4 या 5 गुना भीड़ होगी, मथुरा काशी के साथ-साथ अयोध्या में भी भारी संख्या में आते हैं।
दक्षिण भारतीय, अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 77 करोड़ रुपए की लागत से हथियार व सामान खरीद जाएंगे, बुलेट प्रूफ जैकेट, एंटी वीविंग गंस, सर्विलांस व अन्य सामान खरीदे जाएंगे, सरयू के पास ट्रालिंग व मोटर बोट की व्यवस्था, हम सब का सौभाग्य है जो अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं होंगे।
उनकी सेवा करने का अवसर मिलेगा, पुलिस विभाग की तरफ से विश्वास दिलाते हैं सभी को जो बेस्ट से बेस्ट सुविधा होगी वह मुहैया कराई जाएगी।
डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा का बयान
यूपी में अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं, जेल हो बाहर हो, कहीं और हो, जेल के अंदर या जेल के बाहर से कहीं से भी अपना गैंग संचालित नहीं कर पाएंगे, उत्तर प्रदेश पुलिस की रडार पर रहेंगे अपराधी, अपराधियों का बनाया जा रहा है डेटाबेस, अपराधियों का कौन-कौन रिश्तेदार है, कहां-कहां प्रॉपर्टी है, कौन उनको शरण देता है, कहां कहां जाते हैं,कहां कहां रहते हैं, सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
- मनोज कुमार तिवारी