कोचिंग संगठन एवं जेसीआई युवा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने डॉ आकांक्षा गोगना को मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में मिसेज एलिगेंट का खिताब मिलने पर किया सम्मानित
रायबरेली-डॉक्टर आकांक्षा गोगना मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सटेंस में हिस्सा लेकर रायबरेली वापस लौटी हैं इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड दिल्ली के हयात रेजीडेंसी में आयोजित हुआ यह प्रतियोगिता मुख्यता विवाहित महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए किया जाता है और यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो उन्हें एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें डॉ आकांक्षा गोगना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें मैसेज एलिगेंट का टाइटल अवार्ड मिला है इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से और देश के बाहर से भी कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था मुख्य प्रतियोगिता विगत 6 से 8 अगस्त के मध्य आयोजित की गई जिसमें छह राउंड हुए इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों की प्रतिभा के आधार पर विजेता चुने गए इस राउंड में इंटरव्यू, टैलेंट राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड ,और फिटनेस राउंड शामिल थे इस प्रतियोगिता में आकांक्षा गोगना की परफारमेंस बहुत ही अच्छी रही खासकर टैलेंट राउंड में उन्हें खूब सराहा गया और बाकी परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी रही फाइनल राउंड में बॉलीवुड कलाकार अमन वर्मा एक्ट्रेस महिमा चौधरी के अलावा और भी बड़ी हस्तियां शामिल हुई निर्णायक मंडल के रूप में विभिन्न प्रसिद्ध हस्तियां इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं डॉ आकांक्षा गोगना स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हुए रायबरेली से इस प्रतियोगिता का हिस्सा रही इस प्रतियोगिता में उनके पति डाक्टर विनोद कुमार गोगना एवं उनके पुत्र अद्भुत गोगना ने उनका संपूर्ण सहयोग किया व पूरी प्रतियोगिता में उनके साथ रहे उनके रायबरेली वापस आने पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने उन्हें सम्मानित किया एवं उन्होंने बताया कि यह रायबरेलीवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है इस छोटे से शहर से भी लोग भविष्य में आगे आते रहेंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट