तनख्वाह का दान कर दानवीर, गरीबों को खिला रहा भोजन

170

रायबरेली। कारोना संकट की इस घड़ी में रेल कोच एनएफआईआर यूनियन के नेता और वरिष्ठ समाजसेवी मनोज साहू जी के द्वारा अपनी तनख्वाह का 25% हिस्सा दान कर गरीबों व बेसहारा लोगों को भोजन खिलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेल कोच परिसर में भी निरंतर गरीबों व बेसहारा लोगों को रेल कोच के जीएम, अधिकारियों व प्रशासन के द्वारा भोजन कराया जा रहा है।समाजसेवी मनोज साहू जी ने बताया कि माननीय रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जी ने उनसे फोन में बात कर इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया है और उत्साहवर्धन किया व आश्वासन दिया और कहां किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो वह रायबरेली की जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने जनता के नाम संदेश भी दिया है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें तथा जरूरत ना पड़े तो घरों से ना निकले ।समाजसेवी मनोज साहू जी ने पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है जिस तरह से यह लोग इस लड़ाई पर शासन व प्रशासन व जनता के साथ सहयोग कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है, उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया। मनोज साहू जी ने बताया इस काम में उनकी प्रेरणा बने हैं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, एमएनसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह व चंदापुर स्टेट के राजा हर्षेंद्र सिंह (छोटे राजा) तथा उनका हर तरह से सहयोग कर रहे हैं जनसत्ता दल के युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सूरज विशेन, मलखान सिंह व अन्य।

सुरेश कुमार रिपोर्ट

Click