रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा:—- जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के पर्यवेक्षण मे थाना अध्यक्ष बिसंडा नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ओरन ने ग्राम मरौली में 30 जून को दो पक्षो में नाली से पानी निकालने को लेकर गाली गलौज व जान से मारने की नीयत से तमन्चे से फायर करना व ईट पत्थरों से मारकर घायल कर देना वादी अन्तिम सिंह पुत्र राम सिंह ने प्रदीप सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम मरौली के विरुद्ध मु0अ0स0 173/21 धारा 323/504/324/307 भादवि0 का पंजीकृत कराया गया था घटना की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी ओरन भूपेन्द्र सिंह हेड का0 राज मणि त्रिपाठी व हमराह बल के साथ मौके पर पहुचे जहाँ पर प्रदीप सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर मौके से बरामद हुआ ,अभि0 को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहाँ पर अभियुक्त से बरामद तमंचा के क्रम में मु0अ0स0 -174/21 धारा 3/25ए एक्ट पंजीकृत किया गया ।