तालाब की श्रमदान कर सफ़ाई शुरू कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी

25

पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल और राजातालाब पुलिस थाने में मामले कि शिकायत कि,
वाराणसी: राजातालाब (22/04/2022) राजातालाब स्थित ऐतिहासिक संगम तालाब से अतिक्रमण हटाने अवजल बहाने और कचड़े फेंकने पर रोक लगाकर राजातालाब के बदहाल संगम तालाब का श्रमदान कर सफ़ाई शुरू कराई है उनके साथ ग्राम पंचायत कचनार के प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल की ओर से तालाब साफ कराने हेतु दर्जनों मज़दूर भी लगाए गए हैं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल और राजातालाब पुलिस थाने में मामले कि शिकायत कि हैं थानाध्यक्ष राम आशीष ने शिकायत की प्रारंभिक जाँच शुरू कर जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की बात कहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब के कचनार गाँव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता विगत पाँच दिनों से उक्त तालाब पर स्वयं श्रमदान कर और ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए मज़दूरों के साथ संगम तालाब की साफ़ सफ़ाई कर और करवा रहे हैं। एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह ने अतिक्रमण करने और गंदगी कचड़ा फेंकने वालों के ख़िलाफ़ नोटिस भी जारी कर दिया है। कार्यवाही से बौखलाकर लोगों द्वारा मज़दूरों को धमकाया जा रहा है और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के मोबाइल पर कॉल कर राजातालाब के उपरोक्त तालाब की साफ़ सफ़ाई बंद कर चले जाने को कहा है और गालियाँ देते हुए राज कुमार को जान से मारने की धमकी दी है।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता

Click