तेली समाज और पीएम मोदी के खिलाफ जातिगत अपमानजनक अभद्र पोस्ट के लिए कामता प्रसाद ने मांगी माफी, पोस्ट किया फेसबुक पर यह खेद

19
आरोपी कामता प्रसाद की फाइल फोटो

अपमानजनक अभद्र जातिगत लेख पोस्ट करने पर वाराणसी के कामता प्रसाद ने खेद जताया और फेसबुक से अपनी विवादित पोस्ट वापस लेकर शोसल मीडिया पर माफी मांगी

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता

वाराणसी: रोहनिया/ राजातालाब
तेली समाज व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र पोस्ट कर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की कोशिश करने वाले आरोपी ने शुक्रवार रात्रि को अपने फेसबुक से माफीनामा पोस्ट कर माफी मांग ली है। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि यदि उनकी पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह माफी चाहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में कैंट थाना पुलिस भी सरगर्म हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए फेसबुक पर और पुलिस के समक्ष पीड़ित समाज के बुद्धिजीवी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मौखिक रूप से भी माफी मांगी है, लेकिन तहरीर मिलने पर वह सलाखों के पीछे होगा।

बताते चलें कि बुधवार को प्रधानमंत्री सहित पूरे तेली समाज पर आरोपी ने जातिगत अभद्र भाषा लिखा था, जिसे आरोपी ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपमानजनक टिप्पणी की थी,

सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में तेली समाज के संगठनों ने आक्रोशित होकर गुरुवार को राजातालाब एसडीएम को आरोपी कामता प्रसाद के विवादित पोस्ट की स्क्रीनशॉट उठाकर शिकायत कर दी मामला कैंट थाना के संज्ञान में ला दिया शुक्रवार को कामता के घर पुलिस पहुँचीं तब वो घर से बाहर था पुलिस उसके घर वालों से कचहरी चौकी आने को बोल कर आ गये कामता को घर वालों ने फ़ोन कर बताया तो पुलिस का नाम सुनकर काँप उठा फ़ोन आया राजकुमार गुप्ता के पास अपने स्तर से बात की कैंट इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बोला माफ़ी नामा दे जाएगा आगे से ऐसा कभी ना करेगा तो छोड़ देंगे आरोपी कामता भी डरा हुआ राजकुमार गुप्ता और पुलिस से फोन पर ही माफी मांगने लगा अपने घर आने या पुलिस चौकी जाने को तैयार नहीं इसी बीच कैंट इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को कचहरी चौकी पर समाज के बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों शिव कुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, प्रदीप साहू, डॉक्टर लेनिन रघुवंशी, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, डॉ मोहम्मद आरिफ, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश यादव के बीच मुलाकात कराया और आरोपी को समझाया अपनी गलती मानते हुए दोबारा इस तरह के पोस्ट की पुनरावृत्ति नहीं करने की शर्त पर कामता ने सॉरी बोलते तुरंत विवादित पोस्ट डिलीट करते हुए पोस्ट करके फ़ेसबुक पर लंबा चौड़ा माफ़ीनामा लिखा है। वही तेली समाज ने चेताया है किसी भी समाज के प्रति नफरत जातिगत अपमानजनक टिप्पणी किया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

माफीनामा की स्क्रीन शॉट
Click