थाना पटरंगा-जनपद-अयोध्या पुलिस ने आपरेशन पकड़ के तहत 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

37

पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा श्री ओमप्रकाश के द्वारा चलाये गये आपरेशन पकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना पटरंगा जनपद अयोध्या द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्त 1. सीताराम पुत्र जगराम नि0ग्राम मुरादाबाद थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 2. धर्मराज पुत्र मोहन नि0 ग्राम दाफियापुर पटरंगा जनपद अयोध्या 3. भल्लू उर्फ श्रीकृष्ण पुत्र अर्जुन लोध नि0ग्राम पुराय थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 4. संतराम पुत्र सियाराम नि0ग्राम सरैठा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click