-युवा मैत्रीपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाने के लिये आशा कार्यकर्ताओं व ए एन एम की भूमिका,
वाराणासी: चिरईगांव, 24 जनवरी को चिरईगॉव ब्लाक के लोक चेतना समिति कार्यालय पर एक दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया जिसका विषय युवा मैत्रीपूर्ण स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाने के लिये आशा कार्यकर्ताओं व ए एन एम की क्या भूमिका होगी प्रशिक्षण की शुरुआत परिचय के साथ खेल के माध्यम से जानने का प्रयास किया कि युवाओं के प्रति उनके विचार स्वास्थ्य एवं यौन संबंधित सेवा और नियोजन की जानकारियों को लेकर क्या है। किस प्रकार उन्हें मैत्रीपूर्ण रूप से युवाओं व महिलाओं तक पहुँचाया जा सकता है। इसमे आशा,ए.एन. एम कार्यकर्तायों ने अपने विचार सबके समक्ष रखे और द .वाई . पी फाउंडेशन दिल्ली एवं एशियन ब्रिज इंडिया और लोक चेतना के द्वारा दी गयी एक दिवसीय प्रशिक्षण से प्रशिक्षार्थियों की समझ विकसित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा में लगे हितभागियों को युवाओं के मुद्दों पर सवेदनशील करने का प्रयास किया गया। बतौर प्रशिक्षण कर्ता नीति ने बताया कि युवाओं के मुद्दों को लेकर हम अपने फील्ड में कैसे जाये जिससे युवा साथी सहज होकर अपनी बातों को आसानी से रख रख सकें। स्वास्थ्य सुविधाओं को देने के लिए स्थानीय स्तर से आशा की मुख्य भूमिका है अगर आशा युवाओं से मैत्री पुर्ण व्यवहार बनाएंगी तो युवा अपनी बातों को आप के समक्ष आसानी से रख पायेगे और उनकी समस्या का समाधान हो पाएगा। द वाई पीफाउंडेशन से श्रुति, कात्यानी, नीधि ने भी प्रशिक्षणदिया। प्रशिक्षण में सरिता, रणविजय,सृष्टि, ज्योति, विकास, पुनम, शालिनी सहित कुल 8 ए एन एम 25 आशाओं की भागीदारी रही।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी