दंत चिकित्सक डॉ. अंजली सिंह की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिलाया कैंसर पीड़ित को रक्त

11

सूचना मिलने पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने दिलाया अप्लास्टिक एनीमिया मरीज को नि:शुल्क ब्लड
आज दंत चिकित्सक डॉ. अंजली सिंह (डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़) की सूचना पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा मेडिकल कॉलेज में तैनात वार्ड बॉय के बहनोई प्रदीप कुमार पुत्र जगनारायण उम्र 45 वर्ष निवासी मलाक कोहडोर प्रतापगढ़ जो कैंसर से पीड़ित हैं और राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती हैं, उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड संस्थान के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ डॉ. अंजलि ने भी संस्थान एवं संस्थाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप ऐसे ही अनवरत प्रगति पथ पर अग्रसर रहें जिससे कि भविष्य में और भी मरीजों की मदद कर सके।
इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष निर्मल पांडेय को सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज मोहम्मद अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी सदर बाजार प्रतापगढ़ जो अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज हैं। संस्थान द्वारा पूर्व में भी कई यूनिट रक्त उक्त मरीज को दिया जा चुका है। आज पुनः संस्थान का डोनर कार्ड देकर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा प्रदान करवाया गया। मरीज एवं परिजनों ने संस्थाध्यक्ष एवं संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, डॉ. अंजली सिंह, डॉ. आर्य देश दीपक,(प्राचार्य)डॉ सुरेश सिंह(मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) प्रेम प्रकाश मिश्रा, आर डी पांडेय,पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, शिवपूजन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click