मांधाता के ग्राम बड़ी नहर बुजहा के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण

124

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 24.03.2022

दिनांक 21.03.2022 को थाना क्षेत्र मांधाता के ग्राम बड़ी नहर बुजहा के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण
पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर लुटेरा घायल / गिरफ्तार, 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर की), 02 अदद अवैध तमंचा, 05 कारतूस व 01 अदद आधार कार्ड बरामद।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना मांधाता पुलिस को दिनांक 21.03.2022 को थाना क्षेत्र मांधाता के ग्राम बड़ी नहर बुजहा के पास हुई लूट की घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने व 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर की), 02 अदद अवैध तमंचा व 05 कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 21.03.20222 को वादी श्री शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी गाजीपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना मांधाता पुलिस को सूचना दी गई कि आज शाम लगभग 08ः00 बजे थाना क्षेत्र मांधाता के ग्राम बड़ी नहर बुजहा के पास अपाचे मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहा दिखाकर उनकी अपाचे मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 ए0आर0 4034, एक मोबाइल फोन व 1000/- रूपये छीन लिया गया । इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना मांधाता पर मु0अ0सं0 72/2022 धारा 392, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्व सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 23/24.03.2022 की रात्रि में समय लगभग 01.30 बजे जनपद की स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना मांधाता पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र मांधाता के डंबल की ईनारी के पास से 01 बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फॉयरिंग की गई, इस दौरान पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें मौके से गिरफ्तार अभियुक्त सुफियान उर्फ पोची के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको पुलिस पार्टी द्वारा तत्समय उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पल्सर मोटर साइकिल (बिना नम्बर की), 02 अदद तमंचा, 05 कारतूस व 01 अदद आधार कार्ड बरामद किया गया। बरामद पल्सर मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

सुफियान उर्फ पोची पुत्र मुराद अली निवासी बहरापुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़

बरामदगीः-

  1. एक मोटर साइकिल, पल्सर बिना नम्बर की।
  2. दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर।
  3. तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर
  4. दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
  5. एक अदद आधार कार्ड (मु0अ0सं0 72/2022 के वादी का)
  6. लूटी गयी अपाचे मोटर साइकिल की डिग्गी व अन्य कागजात

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त सुफीयान उर्फ पोची द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 21.03.2022 की रात्रि में 08ः30 बजे मैनें और मेरे दोनों साथियों ने जो मौके से फरार हो गये हैं मिलकर गजेहडी पुलिया के पास अपाचे मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को अपनी मोटर साइकिल आगे लगाकर तंमचा सटाकर उसकी अपाचे मोटर साइकिल, 1000/-रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था। लूटी हुई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन उन्हीं दोनों के पास हैं जो मौके से भाग गये हैं। अभियुक्त के पास से मु0अ0सं0 72/2022 धारा 392, 504, 506 भादवि के वादी शैलेन्द्र विश्वकर्मा का आधार कार्ड भी बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि लूटी हुई मोटर साइकिल की डिग्गी टूट गयी थी जो कि मेरे घर पर है, अभियुक्त के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर, ग्राम बहरापुर से लूट की मोटर साइकिल की डिग्गी व उसमें रखे कागजात बरामद किये गये हैं।

नोट- मौके से फरार अन्य दोनों अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 307 भादंवि।
  2. मु0अ0सं0- 77/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

अभियुक्त सुफियान उर्फ पोची का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 336/2020 धारा 392, 411 भादंवि थाना मांधाता, प्रतापगढ़।
  2. मु0अ0सं0 337/2020 धारा 392, 411 भादंवि थाना मांधाता, प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0सं0 338/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मांधाता, प्रतापगढ़।
  4. मु0अ0सं0 43/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मांधाता, प्रतापगढ़।

पुलिस टीमः-

 प्रभारी निरीक्षक श्री उदयवीर सिंह, उ0नि0 अनुज यादव, उ0नि विवेक यादव, कां0 मुकेश, कां0 ब्रजेश सिंह, कां0 सुनील यादव, कां0 रवि शंकर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।
 उ0नि0 श्री सुनील कुमार (प्रभारी स्वाट टीम), मु0आ0 तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी राजेन्द्र (चालक) प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अरविन्द दुबे व आरक्षी जागीर सिंह स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click